Posts

Showing posts from 2019

ज़रा सोच ए राही...

जो अल्फाजों में बयां हो जाए वो जज़्बात ही क्या, जहां कहानी रुक जाए वो ठहराव ही क्या। जो आसमां को छूने की इच्छा ना रखे वो लहर ही क्या, जो मेरे घर तक ना जाए वो नाचिज़ सड़क ही क्या, वो नाचिज़ सड़क ही क्या। जो खुद से इश्क ना करने दे वो अहंकार ही क्या, जो बंधिशो में रुक जाए ऐसे मेरे शौक कहा, जो चार दिवारी में कैद हो जाए वो बदनसीब ख़्वाब ही क्या, और जो शौक रुकने लगे, जो ख्वाब घुटने लगे, ऐ आइने तू ही बता, कौड़ियों के भाव का इसमें जुनून नहीं है क्या, जुनून नहीं है क्या! जो गिरकर उठना ना सिखाए, वो ठोकर ही क्या, और जो मंजिल खोने का डर ना दे, जिस पर कदम बढ़ाने पर रूह खौंफ ना खाएं, वो चौराह क्या,  वो कमबख्त चौराह ही क्या! भटक कर घर ना लौट पाए, इतनी नाकाम तेरी शक्सीयत है क्या, ज़रा सोच ए राही, और बता, ऐसे ही भटक जाए, तू इतनी नाकाम शक्सीयत है क्या, मेरे दोस्त, तू इतनी नाकाम शक्सीयत है क्या!!

कितने पहरे, कितने चेहरे!

महफ़िल में 4 लोग थे, मुलाक़ात 16 से हो गई, एक हस्ती के चेहरे 4, समझते समझते सुबह हो गई! हर शख्स का एक चेहरा मेरे किसी न किसी पहलू से मिलता था, हर किसी के अंदर, एक चेहरा मेरा भी रहता था! किसी के ख्याल मेरे जैसे थे, किसी में आए बदलाव, किसी की आदत मुझसे मिलती थी, तो किसी के अंदर उठते सवाल! किसी के अंदर वो बच्चा था जिसके साथ में बचपन में लूका-छुपी खेला करती थी, तो किसी के अंदर वो अनुभव था जो दादाजी चाय के साथ बाँटा करते थे! किसी के अंदर दबी हुई ख़्वाहिश थी जो मेरी भी थी कभी, किसी के हाथों में ऐसा स्वाद था, जिसका महज़ विवरण ही मुंह तर कर गया! काफ़ी खुश मिज़ाज थे वो 16 चेहरे! अच्छा लगा उनसे मिलकर! लगता है एक शाम और बिताना पड़ेगी इनके साथ, इन चारों को पूरा समझने के लिए, गहराई में जाकर, पहरो को कुरेद कर, उनमें छुपे चेहरों को ढूंढने के लिए! पहरो के पीछे जो चेहरे है, उन्हीं में राज़ दफ़न गहरे है, उनसे रूबरू होने पर ही कह पाउंगी, ये कुछ नए दोस्त अब मेरे है!

Rains and brains!

  Hey all! Last evening I was asked by a friend about my thoughts on rain! Before moving further kindly take a minute and collect your thoughts you get when you hear of rain or rainy season or even when you feel that pleasant aroma which indeed, re-joys you. . . . . . . So if you have collected any thoughts than let us compare yours with mine and if you have ignored my request, anyways, let us come to my thoughts!  😁   First thought, Fritters! Oily, crunchy, spicy, tongue satisfying-mouth watering taste of potato, onion, spinach, maize fritters served with mint chutney and in more trendy way, cheese, corn, jalapeno fritters (my current favorite  😍 )  Second thought, a new challenge while going to work! 3-times traffic, puddles, free-hand design of mud on washed and ironed clothes, and that very annoying and un-invited rain/shower especially when we are carrying no umbrella or raincoat with us. After putting some pressure on my lazy

मोड़…

शुरू करने का शौक है, ख़त्म करने की फितरत नहीं उड़ान तो भर चुका, सीमा पर पहुँचना ही है, इसकी इसे पाबंदी नहीं। जज़्बे की कोई कमी नहीं, मंज़िल की कोई खास चाह नहीं। हां। है ख़ामी मुझमें। चीज़ो को ख़त्म ना करने की, बीच में छोड़ जाने की, लक्ष्य तक पहुंचने से पहले, रास्ते से बहक जाने की। मंझधार से निकलना मक़सद था मेरा, शायद मंज़िल तक पहुंचने का जुनून नहीं। चलने को तैयार है, उड़ने को बेताब है। मेरा मन तो चंचल है, तेरा क्यों नाबाद है।। काश तू ये समझता, जहां आज ये कदम रुके है, वो इस जंग की हार नहीं, अगले युद्ध की शंखनाद है।। कड़ियां यू हीं जुड़ती चलेगी, पंक्तियां यूं ही बढ़ती चलेगी, रास्ते में मोड़ आते रहेंगे, जब तक सांसे है, मेरी ये कहानी,, इसी तरह चलती रहेगी।। इसी तरह चलती रहेगी।।